भागलपुर, नवम्बर 29 -- फारबिसगंज । निज संवाददाता करीब 20 वर्ष बाद एक बार फिर सौ एकड़ जमीन को लेकर जमींदार और महादलित, एससी एसटी समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। शुक्रवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए, इसके बाद प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए शनिवार को दोनों पक्षों की अनुमंडल कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। अध्यक्षता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की। बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अंचल अधिकारी पंकज कुमार और थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शांति व्यवस्था प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और जब तक मामला न्यायालय में लंबित ह तब तक यथास्थिति बनाए रखना दोनों पक्षों की जिम्मेदारी है। उन्होंने किसी भी पक्ष को कानून हाथ में न लेने की सख्त च...