अररिया, जून 27 -- जोकीहाट (एस)। जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव के दो युवकों पर विवाहिता को गायब कर देने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित पति द्वारा जोकीहाट थाना में मुंतसिर सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बताया कि वह दिल्ली कमाने गया था। इस दौरान मुंतसिर ने उनकी पत्नी को फोन पर जान से मारने व घर जला देने की धमकी दी। यह बात सुनकर वह दिल्ली से 20 जून की रात जब अपना घर पहुंचा तो पत्नी गायब मिली। छानबीन के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी को मुंतसिर व अब साले ने भगा ले गया है। इसकी शिकायत करने दोनो युवकों के परिजनों के पास गया तो उन लोगों उसे गाली गलौज कर भगा दिया। इस बीच 25 जून को मोबाईल से 50 लाख रूपये की रंदारी की मांग की। उनमें से 20हजार पांच सौ रूपया मोबाईल से भेजा है। इधर जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमा...