अररिया, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के एक गांव के पीड़ित ने अपनी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिाय है। थाना में दिये गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते 14 जुलाई को वे किसी कार्यवश घर से बाहर गए थे। उसी दौरान उनकी पत्नी और बेटी घर में अकेली थीं। इस दौरान दो युवक रौहन यादव पिता-शीतल प्रसाद यादव औऱ एक अज्ञात युवक ,दोनों धधवारा कसबा, थाना टिकैतनगर, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी बताए जा रहे हैं। घर के आसपास घूमते हुए उनकी पत्नी से संपर्क कर उसे और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गए। शाम करीब 6 बजे जब वे घर लौटे तो पत्नी और बेटी को गायब पाया। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक उनकी पत्नी से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में 11 अप्रैल 2025...