अररिया, जून 13 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। पति को उनके ससुराल बुलाकर पहले पिटाई की गयी फिर दूध में जहर मिलाकर मारने का आरोप लगाया गया है। घटना को लेकर जहां परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश है वही सिमराहा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक 30 वर्षीय तजमुल औराही पश्चिमी वार्ड संख्या 5 निवासी स्वर्गीय जमील का पुत्र था। बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व तजमुल की शादी पोठिया गांव में हुई थी। तजमुल दिल्ली पंजाब में मजदूरी का काम करता था। वह दो बच्चों के पिता भी थे। बकरीद के मौके पर परदेश से घर आए थे। यह भी बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध अच्छे नहीं थे। औराही पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ चुन्नू ने बताया कि बुधवार की शाम तजमुल की पत्नी ने उसे मायके बुलाया जहां परिजनों के साथ पहले मारपीट की। फ...