भागलपुर, अगस्त 19 -- पलासी (ए.सं)। दूसरी शादी का विरोध करने पर पलासी प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी निवासी सहारुन निशा के साथ पति, सौतन व अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गयी है। इस संबंध मेंपीड़िता ने पलासी थाना में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजदों में पति फिरोज आलम, बीबी साबरीन, रियास उद्दीन, बीबी अफ़रोज़ा, शाहबाज व बीबी नाजरीन शामिल हैं। घटना बीते 17 अगस्त की बताई गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में सहारुन निशा ने बताया कि उनकी शादी गांव के ही फिरोज आलम के साथ हुई थी। इस दौरान पांच वर्ष पूर्व पति ने दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद से ही ससुराल में उनके साथ गाली गलौज , मारपीट करना शुरू कर दिया। इस क्रम 17 अगस्त को सभी नामजदों ने मारपीट करते हुए,छिनतई की घटना को अंजाम देकर मुझे घर से निकाल दिया। वही इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुल...