अररिया, जुलाई 9 -- भरगामा, एक संवाददाता। बुधवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर भरगामा प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन और भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजूपट्टी सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बूथ पर मौजूद बीएलओ और विद्यालय प्राचार्य से भौतिक सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली, बैठने की समुचित व्यवस्था और बूथ तक पहुंचने के लिए सुगम पथ जैसी सभी मूलभूत आवश्यकताएं अतिशीघ्र पूरी की जाएं। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर उनके भौतिक व सुरक्षा इंतजामों का विशेष निरीक...