अररिया, जून 13 -- अररिया, निज संवाददाता। पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और उत्तरदायीं बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है।जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने कहा कि तीनों स्तरों के पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त,पारदर्शी और उत्तरदायी बनाये जाने से गांवो का तेजी से विकास होगा।दरअसल गुरुवार को पटना के संवाद भवन में पंचायती राज व्यवस्था के ग्राम पंचायत,पंचायत समिति एवं जिला परिषद के प्रतिनिधियों के शिष्यमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की।बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी के अलावा सभी विभागों के प्रधान सचिव मौजूद थे। इस बैठक में अररिया से जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम शामिल हुए।जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों की...