अररिया, जुलाई 14 -- बथनाहा, एक संवादाता। एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के अंतर्गत सीमा चौकी 'ई समवाय बेला की टीम ने तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। एसएसबी ने यह कार्रवाई बेला वार्ड नंबर सात में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/3 के पास की गई। तस्करी का सामान भारत की ओर लगभग 100 मीटर अंदर जब्त किया गया। गश्ती कर रही टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ। जब्त सामान में हिंदुस्तान सिंथेटिक्स फ्लेक्सी कपड़ा के 24 नग (प्रत्येक 16 मीटर), महिला सूट के 160 नग, जगुआर साड़ी लटकन सहित 10 नग, नाकोडा साड़ी ब्लाउज सहित 15 नग, महिला साड़ी के 100 नग, मुकेश खानी के पांच बैग आदि शामिल हैं। बताया कि तस्कर इन सामानों को भारत से नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। सशस्त्र सीमा बल की टीम ने समय रहते का...