भागलपुर, मई 31 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि नेपाल में भारी बारिश के बाद कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा, भलुआ, परमान, लोहन्द्रा, बरजान आदि नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने लगी। दोपहर बाद इन नदियों के जलस्तर में अचानक 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हो गयी। इधर नदियो के जलस्तर में वृद्धि के बाद पड़रिया व तीरा घाट के पास बकरा नदी पर बने चचरी पुल ध्वस्त हो गये। पानी की तेज धार में चचरी पुल का आधा हिस्सा बह गया है। इससे आस पास के गांव में आवागमन प्रभावित हुआ है। पुल की जगह अब नाव से लोग नदी पार कर गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा। इससे तीरा, खारदह, सतबेढ़, बरदाहा आदि गांव जाने के लिए या तो 20 से 25 किलो मीटर अधिक दूरी तय कर जाना होगा या फिर जान में जोखिम डाल कर नाव से आर पार होना पड़ेगा। चचरी पुल बहने से स्कूल आने जाने वाले बच्चे व प्रति...