भागलपुर, अप्रैल 15 -- जोगबनी, हि प्र। कोशी प्रदेश नेपाल के उदयपुर बेलुका में स्थानीय पुलिस लावारिस अवस्था में रखे 180 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया है। गांजा प्लास्टिक के छह बोरा में रखा था जो सप्तकोशी के किनार में पाए जाने की बात कही गई है। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि धंधेबाज का तलाश की जा रही है। पुलिस गांजा जब्त कर आगे की करवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...