भागलपुर, अगस्त 8 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सीमापार नेपाल के रानी स्थित राम जानकी मंदिर के समीप 141 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक 35 वर्षीय मोहम्मद सिकंदर बख्त व 35 वर्षीय सरफराज फारबिसगंज के रामपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनो युवकों से नेपाल पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। इन लोगों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि ये लोग रामपुर से नेपाल में लगातार ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे। मोरंग पुलिस प्रमुख नारायण प्रसाद चिमरिया ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को इनकी तलाश थी। गुरुवार को जोगबनी से विराटनगर जाने वाले थे कि इन लोगो को सीमा के नजदीक रानी के राम जानकी मंदिर के आगे से गिरफ्तार किया गया है । जिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम ने जांच के बाद गि...