अररिया, अगस्त 5 -- अररिया, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने परमान सभागार में अधिकारियों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर 15 अगस्त को राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति का गठन भी किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी। बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में निर्धारित है। मुख्य कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय अधिकारी चिन्हित महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ...