अररिया, अप्रैल 25 -- जोकीहाट, एक संवाददाता। गोरखपुर में गीडा स्थित नूडल फैक्ट्री में बुधवार शाम विस्फोट की घटना में झुलसे जोकीहाट प्रखंड के सातो घायल श्रमिकों का वहां के अस्पताल में सघन इलाज जारी है। झुलसे सभी युवक हैं। इनकी आयु 21 से 32 वर्ष के बीच है। राहत की बात ये कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। हालांकि इन झुलसे मजदूरों के परिजन अब भी सहमे हुए हैं। परिजनों को अपने इन झुलसे बच्चों की चिंता है। हादसे की खबर सुनने के बाद इन झुलसे युवकों के कई परिजन गोरखपुर के लिए बुधवार की रात ही रवाना हो चुके हैं। दरअसल गोरखपुर के गोरखपुर के गीडा में दोना-पत्तल और गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री परिसर स्थित नूडल प्लांट में विस्फोट हो गई थी। इसमें घायल हुए सभी सातों मजदूर जोकीहाट प्रखंड के अलग अलग गांव के है। इन मजदूरों में में शेरलंघा गांव के उमर फारुख (32) , म...