भागलपुर, मार्च 7 -- जोगबनी, हिप्र। गुरुवार को परमान नदी में डूबने से जोगबनी नगर परिषद वार्ड 17 स्थित नीरपुर के एक 39 वर्षीय युवक प्रकाश दास की मौत हो गई थी। शुक्रवार को भी इनके घरों में कोहराम मचा रहा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल थे। परिवार के सभी सदस्य गमगीन थे। स्थानीय लोगों के प्रयास से देर शाम उनका शव बरामद हुआ। मृतक प्रकाश दास वार्ड 17 नीरपुर निवासी अमौना के पूर्व मुखिया किशन दास का भतीजा था। प्रकाश अपने घर में अकेला कमाने वाला एकमात्र सदस्य था । घटना के कारण हर कोई हतप्रभ हो गये। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में वार्ड पार्षद सतीश कौशिक ने बताया कि शौच दौरान पैर फिसलने से उनकी मौत की आशंका है। तैरना नहीं आने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। प्रकाश अपने पीछे पत्नी सीता देवी के अलावा बेटा रोहित (14), रंजीत (5...