अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, निज संवाददाता। 54 करोड़ की लागत से अररिया के हड़िया में निर्माणाधीन न्यू पुलिस लाइन का रविवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। सांसद ने पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण कर न्यू पुलिस लाइन का अतिशीघ्र शुरुआत करने की बात कही।सांसद ने कहा कि जिला पुलिस बल के लिए यह न्यू पुलिस लाइन सुरक्षित व सुविधायुक्त होगा।लगभग एक हजार से अधिक पुलिस बल और अधिकारियों के रहने की व्यवस्थाओं वाला यह पुलिस लाइन प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित कार्यालय, शस्त्रागार व मनोरंजन की भी व्यवस्था है। इस पुलिस लाइन के निर्माण से पुलिस कर्मियों की कार्य जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि समर्पित तैनाती एवं पुलिसिंग को बढ़ावा होगा। इस न्यू पुलिस लाइन के निर्माण होने के बाद यह अररिया के लिए नया संसाधन साबित होगा। निरीक्षण के दौरान एसपी अंजन...