अररिया, जून 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। नियमों को ताक पर रख शिक्षकों के तबादले का मामला सामन आ रहा है। ई शिक्षा कोष के एप के जरिए हुए तबादले प्रक्रिया में बच्चे व शिक्षक के अनुपात का बिलकुल ही ध्यान नहीं रखा गया। हिन्दुस्तान पड़ताल में यह सामने आई कि जहां पहले से ही ज्यादा शिक्षक थे वहां भी बड़ी संख्या में शिक्षकों की पोस्टिंग हुई। शिक्षा के अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के अनुसार प्राथमिक कक्षा में 30 बच्चे पर एक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 पर एक शिक्षक जरूरी है लेकिन यहां स्थिति ये की कहीं नौ बच्चे पर एक शिक्षक तो कीं 13 बच्चे पर एक मास्टर साहब। कहीं तो 20 बच्चे पर एक गुरु जी पोस्टिंग कर दी गई। हिंदुस्तान पड़ताल में ऐसे भी मामले मिले हैं जहां नामांकि...