भागलपुर, फरवरी 14 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के कई पंचायतों में इन दिनों हो रहे विकास कार्यो में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो में धडल्ले से लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। कई जगहों पर हो रहे सड़क ढलाई व छठ घाटों के निर्माण कार्य में लोकल बालू के उपयोग होने के कारण निर्माण कार्य से साल भर के भीतर ही सड़क दरकने लगती है। रानीगंज के खरसायी पंचायत में पंचायत के योजना से पंचायत भवन के समीप शौचालय व चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में धडल्ले से लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। यही नहीं कार्य स्थल पर योजना से सम्बंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया है। जिससे यह पता चल सके की अमुक कार्य किस योजना और कितनी राशि से बन रही है। जबकि कार्य शुरू होने से पहले योजना स्थल पर योजना से संबंध...