अररिया, जून 27 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले के जोकीहाट निबंधन कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड उमंग लाल साह की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।होमगार्ड की जानकारी के बाद गृह रक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक गृह रक्षक को अररिया पुलिस लाइन में गुरुवार की सुबह शोक शस्त्र सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिग्वन्तआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने उमंग लाल साह के सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए कहा कि वह एक अनुशासित और समर्पित कर्मी थे।उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।उनके परिजन सहकर्मी और पुलिस महकमा इस...