अररिया, जून 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कमलदाहा पंचायत के बखरी फुलवाड़ी वार्ड संख्या 11 में टाटी लगाने के विवाद में मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़िता रानी देवी पति हरिओम मल्लिक ने गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वे अपने नीज बसोबासी जमीन पर टाटी लगवा रही थी, तब तक हरदेव लाल आया और विरोध करने लगा। जब वे बोली कि अपने हिस्से की जमीन में टाटी लगवा रही है लेकिन वे नहीं मानकर गाली ग्लौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर हरदेव लाल दास के साथ स्नेहा देवी, चांदनी देवी, मसोमात पुतुल देवी, शनि वर्मा, गलसन वर्मा व रंजन वर्मा एकजूट होकर लाठी उंडा से लेकर चारों ओर से घेर कर बुरी तरह मारपीट करने लगा। बचाने आई सास रोहनी देवी पति जगदीश मल्लिक के साथ भी उनलोगों ने मारपीट कर बेहोश कर दिया।...