अररिया, जून 17 -- जोगबनी, हि.प्र.। 56वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की ओर से रविवार को गांव गोरपूछरी में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन बाह्य सीमा चौकी तेलियारी के कार्य क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा-निर्देशन में हुआ। शिविर में डॉ. मिस लीला, सहायक कमांडेंट चिकित्सा ने 67 ग्रामीणों की जांच की। जांच के बाद वाहिनी चिकित्सालय के कार्मिकों ने डॉक्टर के परामर्श पर मुफ्त दवाएं बांटी गयी। शिविर में बल के सात अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे। ग्रामीणों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...