भागलपुर, नवम्बर 15 -- जोकीहाट। एक संवाददाता एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुर्शीद आलम जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार की देर रात जोकीहाट पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका जगह जगह पर गर्मजोशी के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया। इसके साथ ही नारेबाजी भी की। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक मुर्शीद आलम ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह जोकीहाट की जनता की जीत है। इस जीत की खुशी इस ढंग से मनाई जाए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो असद उद्दीन ओवैसी व पार्टी के बिहार के अध्यक्ष अख्तरूल इमाम को बधाई दी। वहीं उन्होंने जोकीहाट की जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आलाकमान के निर्देश पर आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...