भागलपुर, दिसम्बर 31 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। नववर्ष को लेकर शहर के सभी रेस्टोरेंट में विशेष तैयारी की गई हैं। रेस्टोरेंट की साज-सज्जा के साथ लजीज भोजन बनाने की तैयारियां भी जोरों पर है। रेस्टोरेंट संचालक युवक-युवतियों की पसंद को ध्यान में रखकर मेन्यू डिजाईन कर रहे हैं। नववर्ष के मौके पर वेज व नॉनवेज के साथ चाईिनज फूड को भी मेन्यू में शामिल किया जा रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा नॉनवेज पर रेस्टोरेंट संचालक फोकस कर रहे हैं। कई रेस्टोरेंट अपने होटल में आनेवाले युवक-युवतियों का नववर्ष पर वेलकम करने के लिए भी खास तैयारी कर रहे हैं। जैसे होटल में आनेवाले लोगों को गुलाब का फूल,चॉकलेट आदि देकर स्वागत करेंगें। नववर्ष पर केक की बढ़ी है डिमांड: शहर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि नववर्ष पर केक की डिमांड बढ़ गई है। पहले से हीं लोग अलग-अलग फ्लेवर के...