भागलपुर, जुलाई 21 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। सावन के दूसरी सोमवारी को पर नरपतगंज क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा। नरपतगंज बाजार स्थित नरपतनाथ शिव मंदिर, नरपतगंज हाट शिव मंदिर, पंचगछिया, देवीगंज, फरही, खाबदह समेत क्षेत्र के शिवालयों में अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा। सोमवारी को लेकर शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया था। दिनभर जहां शिवालयों में महिलाओं एवं शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पूरे क्षेत्र में जय बाबा भोलेनाथ की जयकारे से गुंजायमान रहा। मंदिर के पुजारी रामनारायण पंडा ने बताया कि सावन में नरपत नाथ महादेव शिव मंदिर में भक्तों की सच्चे मन से मांगी गई मुरादे बाबा भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। सावन के दूसरे सोमवार का मान्यता है कि जो भक्त इस दिन व्रत रखकर श्र...