भागलपुर, जुलाई 16 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज नगर पंचायत का दर्जा मिलने के दो साल बीत जाने के बाद भी पानी की निकासी के लिए नाला की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से कई वार्डों में सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी रहती है। जल जमाव के कारण जहां पानी के दुर्गंध से बीमारी की आशंका बनी रहती है। वहीं लोगों को आवाजाही में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से नरपतगंज बाजार में पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...