अररिया, जुलाई 1 -- नरपतगंज(अररिया) (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक डिजिटल एवं सुगम बनाने की दिशा में आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कुल 520 टैबलेट का वितरण किया गया। बीइओ शिवनारायण सुमन की मौजूदगी में प्रत्येक उच्च विद्यालय विद्यालय को तीन टैबलेट मध्य विद्यालय को दो एवं प्राथमिक विद्यालय को दो टेबलेट उपलब्ध कराए गए। टैब वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि अब विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से भेजी जायेंगी। प्रधानाध्यापकों को कार्यों में आसानी हो इसके लिए उन्हें तकनीकी सहायता भी दी जायेगी उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना, बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य सरकारी योजनाओं की रिपोर्ट अब इन्हीं टैब...