अररिया, जून 15 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के साहिबगंज गांव के समीप 52 रेलवे फाटक के समीप रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने बच्चों को लाकर नरपतगंज सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित ग्राम स्टेशन से नरपतगंज आ रही ट्रेन जैसे ही साहिबगंज के समीप पहुंची की एक बच्चा गिरकर जख्मी हो गया। अस्पताल में उसे कुछ देर के लिए होश आया। उसने अपने पिता का नाम अर्जुन मुखिया सुपौल जिला के रामबिशनपुर हाल्ट का निवासी बताया। बच्चों की हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों है उसे बेहतर इलाज हेतु अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पिता के नाम के आधार पर पहचान की जा रही...