अररिया, जुलाई 9 -- नरपतगंज(अररिया), ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर बुधवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर पंचायत में 17 मतदान बूथ बनाये गये हैं। इसमें 15 मूल मतदान बूथ व 02 सहायक मतदान बूथ शामिल हैं। मतदान के लिये मतदान कर्मी को मतदान बूथों के लिए रवाना किया गया। बताते चलें कि रेवाही पंचायत से सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जानकारी देते हुए बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि रेवाही के सरपंच पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 09 जुलाई को मतदान व 11 जुलाई को मतगणना होना है। इसको लेकर पंचायत में 17 मतदान बूथ बनाये गये हैं। मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी सहित 85 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। शांतिप...