अररिया, जून 17 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के स्वालदह मझुआ गांव के वार्ड संख्या 15 में सोमवार को मूंग तोड़ने के दौरान एक महिला को पीट-पीटकर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी महिला का इलाज नरपतगंज अस्पताल में किया गया। महिला ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन के अनुसार 21 वर्षीया बीबी सबला खातून पति मो रईस अपने खेत में सोमवार को मूंग तोड़ रही थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचकर मुझे गाली गलौज करने लगे कि मूंग क्यों तोड़ रही हो। इसी बात पर में बोली की जब मैं मूंग लगाई हूं तो क्यों नहीं तोड़ूं। इसी बात पर सभी मिलकर लाठी डंडे से सर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।...