अररिया, जून 23 -- नरपतगंज(अररिया) (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती फुलकाहा थाना पुलिस ने बीती शाम गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी सोनापुर पंचायत के जिमराही वार्ड संख्या दो निवासी पिंटू कुमार पासवान पिता हीरालाल पासवान बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार गांजा तस्कर पर फुलकाहा समेत बथनाहा एवं बसमतिया थाना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा तस्करी का मामला दर्ज है। प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...