अररिया, जुलाई 14 -- नरपतगंज (अररिया), एक संवाददाता। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर गढ़िया गांव के समीप शनिवार की रात सीमेंट लदे ट्रैक्टर एवं ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र में जाकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक एवं ट्रक चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को ईलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल लाया गया। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट लदी ट्रैक्टर गढ़िया गांव के समीप हाईवे पर नरपतगंज की ओर आ रही थी कि पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालकों को बाहर निकाला और अस्पताल के लिए भिजवाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बता...