अररिया, जुलाई 9 -- नरपतगंज (अररिया), ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा चंदा वार्ड संख्या 07 में सोमवार रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज करने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया। घायलों में खेरा चंदा निवासी खातून निशा पति सकिम व उनकी पुत्री बताया जा रहा है। नरपतगंज थाना में दिए आवेदन में खातून निशा ने बताया कि सोमवार शाम उनका पुत्र जो घर के समीप कब्रिस्तान के पास बकरी लाने के लिए जा रहा था इसी बीच पड़ोस के कुछ लोग मारपीट करने लगे। जब हम बचाने के लिए पहुंचे तो तो इन लोगों ने मुझे व मेरी बेटी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले...