अररिया, जून 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। नकली उत्पादों पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फारबिसगंज थाना पुलिस ने देश की नामी गिरामी स्पार्क कंपनी की नकली चप्पलों की बड़ी खेप तीन अलग-अलग स्थानों से बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से नकली सामान बेचने वालों में हड़कंप मच गया। दिल्ली से आए कंपनी के जांचकर्ता मनीष गुप्ता की सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 443 जोड़ी नकली चप्पल बरामद किया हैं। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख के करीब बताई जाती है। पुलिस ने सबसे पहले शहर के वार्ड संख्या 04,सुल्तान पोखर स्थित शोभा देवी के घर पर छापेमारी की, जहां से 264 जोड़ी नकली चप्पलें बरामद किया गया। इसके बाद दूसरी छापेमारी सृष्टि फूट एंड स्लीपर स्टोर के संचालक राजेन्द्र कुमार राम की दुकान पर की, जहां से 96 जोड़ी नकली चप्पलें ...