भागलपुर, दिसम्बर 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया आरएस में शैक्षणिक गतिविधियां तेज है। बच्चों की वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की मदद से बच्चे परियोजना तैयार कर रहे हैं। शिक्षा में कला के तहत आर्ट इन्टीग्रेटेशन वीद मैथमेटिक्स के अंतर्गत नवमी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने द्विआयामी एवं त्रिआयामी ज्यामितीय आकारों को कलात्मक ढंग से तैयार किये। इसका प्रदर्शन विद्यालय परिसर स्थित मैथमेटिक्स पार्क में किया गया। इस विषय पर परिचर्चाएं भी आयोजित की गयी। इस परिचर्चा में विषयगत तथ्यों को गणित प्रवक्ता मो तनवीर अहमद , बी देवनाथ व कला शिक्षक राजेश कुमार ने बारिकी से समझाया। बताया गया कि गणित और कला के समन्वय से विषय को समझना सरल होता है। व्यवहारिक रूप से जीवन में प्रयुक्त ह...