भागलपुर, मई 9 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर गांव के समीप शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक जगदीश ऋषिदेव कुपाड़ी पंचायत के वार्ड सात निवासी कथू ऋषिदेव का बेटा था। इस हादसे में घायल मृतक जगदीश ऋषिदेव का बेटा पांडव ऋषिदेव का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि शुक्रवार को जगदीश के बेटे की शादी को लेकर मेहमान आने वाले थे। शुक्रवार दोपहर जगदीश अपने बेटे पांडव के साथ बैंक ऑफ बडौदा शाखा रामपुर जा रहा था। रामपुर गांव के समीप ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया। इससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनो को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सको ने जग...