अररिया, जून 23 -- जोगबनी, हि प्र। आइसीपी परिसर में रविवार को दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में एक कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर चालक को हल्की चोटें आईं। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल चालक को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कोयला लेकर नेपाल जा रहा था। दूसरा खाली कंटेनर नेपाल से लौट रहा था। इसी दौरान दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा टूट गया। एलपीएआई प्रबंधक रत्नाकर यादव ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायल चालक को एंबुलेंस से फारबिसगंज अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...