भागलपुर, मई 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के एच समवाय कुशमाहा व कुर्साकांटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक में छापेमारी कर घर से दो क्विंटल 89 किलो ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । एसएसबी के इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हडकंप मच गया है। एसएसबी 56 वीं वाहिनी एच समवाय कुशमाहा के निरीक्षक सामान्य प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक में नेपाल से नशीले मादक पदार्थ लाकर एक घर में इकट्ठा कर रखा गया है। इसकी सूचना वाहिनी मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी को दी गयी। इसके साथ ही सीमा चौकी आमगाछी व कु र्साकांटा थाना को सूचित कर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल , एसएसबी जवान, कुछ महिला कर्मियों ट...