अररिया, जून 27 -- रानीगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परसाहाट के एक युवक को परसाहाट के पास ही देशी कट्टा के साथ पकड़कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये गए युवक परसाहाट वार्ड नौ निवासी विजय कुमार पंडित है। मामले को लेकर परसाहाट निवासी रूपक कुमार के बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वे सुबह में दुकान में झाड़ू दे रहा था, इसी दौरान विजय पंडित आया और मुझसे सुपाड़ी मांगने लगा। इसपर जब मैने बोला कि थोड़ा टाइम लगेगा इसी बीच अपना कमर से देशी कट्टा निकालकर मेरे ऊपर तान दिया। तब हल्ला करने पर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर थाना आकर सुपुर्द किया। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...