अररिया, जुलाई 15 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज-अररिया मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से भोरहा कमताहा टोला निवासी उमेश ऋषिदेव की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को अपने कब्जे में रखा था। घटना के दूसरे दिन सोमवार को रानीगंज पुलिस दुर्घटना के शिकार ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची थी। इस दौरान मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और रानीगंज पुलिस को ट्रैक्टर को जब्त करने से रोकने लगे। पुलिस को ट्रैक्टर ले जाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन के चालक के साथ धक्का-मुक्की कर दिया। हालांकि इस धक्का मुक्की को लेकर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इधर ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर थाना ले जाने में पुलिस के नाकाम रहने के बाद जब पुलिस वापस लौटी। इसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित लोगों ने रानीगंज-अररिया मार्ग एनएच 327 ई मह...