भागलपुर, सितम्बर 30 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना के साथ ही सम्पूर्ण जिलेवासी दुर्गा पूजा के रंग में रंग गया है। हर तरफ उत्साह व उमंग का वातावरण है। शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम दिख रही है। मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों में गूंज रहे वैदिक मंत्रों, दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार, ढोल नगाड़े की आवाज व लाउड स्पीकरों से निकल रही एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की धून से न सिर्फ व्रतधारी बल्कि सम्पूर्ण शहरवासी भी सराबोर हैं। धूप, दीप अगरबत्ती की सुगंधित खुशबू चहूं ओर फैल रही है। शंख, नगाड़ा, घड़ी घंटाल के करतल ध्वनि से फिजां गुंजायमान हो रहा है। स्थिति बयां कर रही है कि सचमुच शहर शृंगार व भक्तिरस में डूबा है। दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ जहां दुर्गा पूजन स्थलों को जहां दुल्हन की तरह सजा है। वहीं श्रद्धालु...