भागलपुर, फरवरी 22 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि गुरुवार की रात प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से वापस लौटने के क्रम में सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए दीपक का शव शनिवार को एम्बुलेंस से ज्योतिष टोला जमुआ पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। माता, पिता व बहन सहित परिजनों व रिश्तेदारों के के क्रंदन से हर किसी की आंखें नम थी। मां बार-बार बेटे के शव से लिपट कर बेहोश हो रही थी। मां के इस हाल को देख कर लोग कह रहे थे ईश्वर आपने एक पुत्र दिया था, वह भी छीन लिया। शव को करीब आधा घंटा रखने के बाद गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटने के क्रम में वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास खड़े ट्रक ...