अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, वरीय संवाददाता। मंगलवार की सुबह नरपतगंज अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर मो मुश्ताक आलम का दिल का दौरा पड़ने के निधन हो गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बिहार राज्य डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई अररिया द्वारा कर्मचारी संघ भवन में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला एवं जिला संयोजक काजल कुमार सिंह ने बताया कि मुस्ताक आलम बहुत ही कर्मठ एवं नेकदिल इंसान थे। उनकी कमी हम सभी कर्मियों को हमेशा खेलेगी। शोक सभा में जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के कोषाध्यक्ष ललन कुमार, विकास मेहता, नौमान, बबलू, कौशल सहित दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...