अररिया, जुलाई 1 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। कभी तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी तो कभी बारिश हो रही है। दिन भर में मौसम कई बार अपना रंग बदल रहा है। सोमवार को भी आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। इस बीच धूप भी खिली। फिर दोपहर में हल्की बारिश हुई। इस कारण थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिली। लेकिन बाद मेंफिर मौसम का रूख बदल गया और उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। हालांकि रुक-रुक कर हवा चलने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत पहुंचती रही। सोमवार को जिले के अधिकतम तापमान का पारा 32 डिसे दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 26 डिसे रही। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार मौसम का रुख बदल रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आसमान में छाए बादल के बीच उमड़ते घुम...