अररिया, अगस्त 4 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहते हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार रुक-रुक कर बारिश के कारण एक तरफ जहां धान के खेतीहर किसान खुश दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते जल जमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहर से लेकर गांव सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई है। लोग कीचड़मय सड़क होकर आवाजाही करने को मजबूर है। रविवार को भी दिन भर मौसम का मिजाज बदल बदल सा रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी बारिश होती रही। बारिश के चलते शहर के हटिया रोड समेत विभिन्न गली मोहल्ले की सड़कें कीचड़मय बनी रही। रविवार को छुट्टी के दिन होने के चलते शहर के हटिया रोड में लोगों की आवाजाही विगत दिनों की तुलना अधिक दिखी। इस दौरान लोग कीचड़मय सड़क ह...