अररिया, जुलाई 16 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज के सीओ प्रियवर्त कुमार कुछ ही महीने पहले नजराना लेने के आरोप में निलंबित हो चुके है। वहीं दो महीने पहले रानीगंज के बीडीओ को नजराना लेने के आरोप में निगरानी की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। बावजूद इसके रानीगंज में नजराना लेना बंद नहीं हो सका है। कुछ दिन पहले जहां फरकिया पंचायत के लोगों ने रानीगंज अंचल के एक कर्मचारी पर परिमार्जन के नाम पर पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब मोहनी पंचायत के अंचल कर्मचारी पर मोटेशन के नाम पर कथित दलाल के द्वारा किसान से नजराना मांगने की बात सामने आयी है। मामले को लेकर पीड़ित किसान मोहनी निवासी शाहबाज आलम ने रानीगंज अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं रानीगंज के प्रभारी अंचलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी। ज...