अररिया, जुलाई 8 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी थाना क्षेत्र अंन्तर्गत ठेंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार तीरा गांव में रविवार देर शाम एक 21 वर्षीया नवविवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। महज पांच लाख दहेज नहीं मिलने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। मृतका सोनम तीरा खारदह वार्ड नंबर चार निवासी अत्यम मंडल की पत्नी थी। इधर घटना की सूचना पर तीरा खारदह पहुंची सिकटी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इधर सोनम के पिता व पलासी थाना क्षेत्र के काचमोह वार्ड नंबर सात निवासी ब्रह्मानंद मंडल दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास-ससुर, देवर सहित सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका के पिता ब्रह्मानंद मंडल ने बताया क...