अररिया, अप्रैल 25 -- अररिया,निज संवाददाता। दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जिले के अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़िया पंचायत के हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 की है। दरअसल बुधवार की रात हड़ियाबाड़ा गांव के वार्ड संख्या 10 में पति ने मायके से दोबारा दहेज नहीं लाने पर अपनी नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों को अहले सुबह फोन कर बताया कि उनकी बेटी रात में शौच करने बाहर गई थी और शौच के दौरान डर गई और डर के कारण उनकी मौत हो गई है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे। मृतका पंचायत के बारा वार्ड संख्या 10 के अली हसन उर्फ कारू ने अपनी पत्नी 18 वर्षीय हमीदा परवीन थी। घटना की सूचना के बाद मायके वाले जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि हमीदा के शरी...