अररिया, अगस्त 4 -- पलासी (ए.सं.)। थाना क्षेत्र के बेलवाड़ी गांव में एक लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता खुश रानी साकिन बलवाड़ी ने पलासी थाना में पति सहित 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में पति मो. आफाक, ससुर रमजान, सास बीबी मेहरा, बीबी हाजरा, बीबी साजन, बीबी प्रमिना समेत मो. शहजाद, आजाद, बीबी खुर्शीदा, फुरकान, मो. रऊफ, मारूफ, मुसब्बिर व किश्मती बीबी को आरोपित किया है। घटना बीते 31 जुलाई की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायतो बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से बलवाड़ी गांव के मोहम्मद आफाक से हुई थी। शादी के समय कीमती सामान उ...