भागलपुर, सितम्बर 24 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती मदनपुर थाना क्षेत्र के बांडोव गांव के लड़का पक्षों द्वारा दहेज की मांग को लेकर विदागरी नहीं कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पलासी थाना क्षेत्र के सुखसैना गांव अपने मायके में रहने वाली आसबाना ने पलासी थाना में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें मु महमूद मु मुजाहिद, मसूदा खातुन, अहमद, बीबी आपती, आलम व बीबी हुश्मती को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र के बांडोव गांव के मु महमूद से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के समय नकदी सहित करीब ढ़ाई लाख रुपये का कीमती उपहार दिया गया था। पीड़िता ने कहा है कि शादी के बाद से ही मैं अपने मायके सुखसैना में रह रही हूं। पति सहित ससुराल ...