भागलपुर, जून 9 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष ढंग से पारदर्शिता के साथ की जा रही है। लेकिन इस बीच ऐसी शिकायते मिल रही है कि दलाल किश्म के कुछ असामाजिक तत्व अभ्यर्थियों को बरगलाकर अवैध वसूली कर रहा है। नौकरी देने का झांसा देकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के नाम पर अच्छी खासी राशि ऐंठ रहा है। शिकायत के बाद ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र उन्हें जेल भेजा जाएगा। यह बातें डीएम अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही। अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बात करते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि जिले में 122 सीटों के विरुद्ध करीब 11 हजार अभ्यर्थियों का अररिया कॉलेज स्टेडियम में 24 मई से 4 जून तक शारीरिक दक्षता जांच हुई। इस क्रम में उम्म...