अररिया, जून 11 -- भरगामा, निज संवाददाता। बारिश का दौर थमने के बाद मौसम में आए गर्माहट के बाद प्रखंड क्षेत्र में अब दलहनी फसल मूंग में कीड़े का तांडव शुरू हो गया है। बताया जाता है कि कजरा नामक पिल्लू के प्रकोप से किसान मुश्किल में पड़ गए हैं। मूंग के पौधों के पत्ते को कजरा-पिल्लू खाकर नष्ट कर रही है, जिससे दलहनी फसल मूंग की उपज प्रभावित होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। बताया जाता है कि कजरा-पिल्लू के द्वारा रात्रि के समय मूंग के पौधों के ऊपरी हिस्सा के पत्तों जिसमें दाना बनने के लिए आए फूल को काट कर गिरा दिया जाता है। वहीं कजरा पिल्लू दिन में पौधा के नीचे आ जाता है। विदित हो कि भरगामा एवं आसपास के क्षेत्रों में दलहनी फसल मूंग की खेती के लिए अनुकूल माना जाता है। प्रभारी बीएओ त्रिभुवन राम ने बताया कि भरगामा प्रखंड में 1310 हैक्टेयर गरमा फसल क...